लखनऊ नगर निगम सफाई व्यवस्था में खामी, एजेंसी पर लगाया पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ नगर निगम सफाई व्यवस्था में खामी, एजेंसी पर लगाया पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को जोन सात का निरीक्षण किया। डोर टू डोर कलेक्शन व फील्ड स्टाफ की उपस्थिति की भी पड़ताल की। इस दौरान सफाई एजेंसी लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया।नगर आयुक्त को लवकुश नगर में निरीक्षण के दौरान पड़ाव घर पर कूड़ा दिखा, जिसे उन्होंने तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद आम्रपाली चौराहा एवं वक्फ मार्केट में सफाई की आवृत्ति बढ़ाने को कहा। इस्माइलगंज चौकी के पास भी कूड़ा जमा मिला। इस पर उन्होंने तत्काल सफाई व डोर-टू-डोर प्रणाली की समीक्षा के निर्देश दिए। सुषमा हॉस्पिटल से हाईकोर्ट होकर कमता चौराहा सर्विस लेन की स्थिति पर विशेष फोकस करने को कहा।
सुरेंद्रनगर में नागरिकों से संवाद किया, जिसमें यह बात सामने आई कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की गाड़ियां समय से नहीं पहुंच रही हैं। कमता मुख्य मार्ग, इस्माइलगंज सेकंड (गहमरकुंज), सिल्वर लाइन अपार्टमेंट आदि के आसपास भी निरीक्षण किया। जोन सात के कई क्षेत्रों में कमियां मिलने पर एलएसए पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही सेवा गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए।