लखनऊ नगर निगम सदन 29 को, जनसमस्याओं पर हंगामे के आसार

लखनऊ नगर निगम सदन 29 को, जनसमस्याओं पर हंगामे के आसार
नगर निगम सदन 29 को, जनसमस्याओं पर हंगामे के आसार
नगर निगम सदन की बैठक 29 अगस्त को होगी। इसको लेकर महापौर की ओर से बुधवार आदेश भी जारी कर दिया गया है। सदन की बैठक में सफाई, कूड़ा उठान, नालों की सफाई, मार्ग प्रकाश, सीवर और विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन में पक्षपात के मसले को लेकर हंगामा हो सकता है।नगर निगम सदन की बैठक मार्च में बजट पास करने को लेकर हुई थी। उसके बाद से बैठक नहीं हुई। नगर निगम अधिनियम में किए गए प्रावधान के तहत बैठक हर दो महीने पर सदन की बैठक होनी चाहिए। बैठक बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्षद दल की नेता ममता चौधरी और सपा पार्षद दल के नेता कामरान बेग और वरिष्ठ पार्षद यावर हुसैन रेशू कई बार महापौर से मांग कर चुके हैं। जिसके बाद अब बैठक बुलाई जा रही है। सदन में जो प्रस्ताव रखे जाएंगे उसको लेकर समिति विभाग की ओर से नगर निगम के सभी विभागों और पार्षदों को पत्र भेजकर प्रस्ताव 26 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे गए हैं।