गाजीपुर : रामपुर बलभद्र के रईसपुर गांव के ऊपर रहस्यमयी ड्रोन की उड़ान से दहशत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/09/025को
रामपुर बलभद्र के रईसपुर गांव के ऊपर रहस्यमयी ड्रोन की उड़ान से दहशत
गाजीपुर। जखनिया विकासखंड के ग्राम सभा रामपुर बलभद्र के रईसपुर गांव में देर रात ड्रोन उड़ने की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे ग्रामीणों ने आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्रोन काफी देर तक गांव और उसके आसपास मंडराता रहा तथा कभी ऊपर, कभी नीचे आता-जाता रहा। ग्रामीणों ने पहले इसे सामान्य घटना समझा, लेकिन लगातार उड़ान को देख उनके मन में भय और आशंकाएं घर करने लगीं। बताया जा रहा है कि बीते दिनों भी इसी समय ड्रोन को गांव के ऊपर उड़ते देखा गया था।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि यदि दोबारा ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत सूचना दें।
ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी की शरारत है या कोई साजिश, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल लगातार दो-तीन दिनों से देखे जा रहे ड्रोन ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है।


