लखनऊ नगर निगम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारियों के बीच कामों का बंटवारा

लखनऊ नगर निगम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारियों के बीच कामों का बंटवारा
लखनऊ।नगर निगम में दो मुख्य कर निर्धारण अधिकारी होने के बाद उनमें कार्य विभाजन कर दिया गया है। नगर आयुक्त की ओर से मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिया गया।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आशोक सिंह अब जोन तीन, चार, छह व आठ में वार्डों के कर निर्धारण व गृहकर वसूली से जुड़े मामले देखेंगे। अधिष्ठान, प्रचार, समिति और उद्यान विभाग का भी काम देखेंगे। इसी तरह मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय जोन एक, दो, पांच व सात में आने वाले वार्डों के कर निर्धारण व गृहकर वसूली से जुड़े मामले देखेंगे। इसके साथ ही रेंट व लाइसेंस विभाग का काम देखेंगे। दोनों अधिकारी अपने-अपने जोन में 5.01 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के कर निर्धारण की आपत्तियों की सुनवाई और निस्तारण करेंगे।इसके अलावा नगर आयुक्त की ओर एक ओर आदेश जारी किया गया है, जिसमें अपर नगर आयुक्त 25.01 लाख से अधिक रुपये के कर निर्धारण और जोनल अधिकारी पांच लाख रुपये तक के कर निर्धारण की आपत्तियों की सुनवाई कर सकेंगे।