Breaking Newsभारत
लखनऊ नगर निगम में मंगलवार से गृहकर में छूट समाप्त

लखनऊ नगर निगम में मंगलवार से गृहकर में छूट समाप्त
मंगलवार से गृहकर में छूट समाप्त गृहकर जमा करने पर 01 जुलाई से अब कोई छूट नहीं मिलेगी। गृहकर में जो छूट दी जा रही थी, वह 30 जून को समाप्त हो गयी, अब छूट सिर्फ उन्हीं भवन स्वामियों को मिलेगी जो अपना यूजर चार्ज भी पूरा जमा करेगे। यूजर चार्ज ऑनलाइन जमा होगा, इसके लिए नगर निगम लखनऊ की वेबसाइट lmc.up.nic.in पर जाना होगा। यूजर चार्ज जमा करने वालो को पूर्व की तरह ही 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि गृहकर में छूट तीन महीने के लिए ही थी जो समाप्त हो गयी। जो भवन स्वामी अब तक अपना गृहकर जमा नहीं कर सके हैं, वह छूट का लाभ लेना चाहते है तो अपना यूजर चार्ज भी उसी के साथ जमा करें।