Breaking Newsभारत

लखनऊ नगर निगम बृहस्पतिवार को आएगी स्वच्छता रैंकिंग, टॉप फाइव में आएगा अपना शहर

लखनऊ नगर निगम बृहस्पतिवार को आएगी स्वच्छता रैंकिंग, टॉप फाइव में आएगा अपना शहर

बृहस्पतिवार को आएगी स्वच्छता रैंकिंग, टॉप फाइव में आएगा अपना शहरबेहतर काम के लिए प्रेसीडेंशियल अवार्ड पक्का, चयन हुआशिवरी ने बिगाड़ी थी रैंकिंग अब उसी से सुधारीं। स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता की रैंकिंग बृहस्पतिवार को जारी होगी। जिसमें इस बार अपना शहर टॉप फाइव में आ सकता है। इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है क्योंकि सफाई में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेसीडेंशियल अवार्ड के लिए अपना शहर चयनित हो चुका है। नगर निगम अफसरों की टीम बुधवार को दिल्ली जाने वावी है।देश का कौन सा शहर सफाई में किस पायदान है उसको लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली में स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाएगी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सफाई में बेहतर काम करने वाले देश के चुनिंदा शहरों को प्रेसीडेंशियल अवार्ड प्रदान करेंगी। बीते साल शहर की स्वच्छता रैंकिंग 27 अंक गिरकर 44वें स्थान पर पहुंच गई थी। जिसको लेकर नगर निगम की काफी किरकिरी हुई थी। रैंकिंग पिछड़ने की सबसे बड़ी वजह शिवरी प्लांट में जमा करीब 20 लाख मीट्रिक टन कूडा रहा था। कचरा प्रबंधन का काम करने वाली चीनी कंपनी इकोग्रीन एनर्जी ने काम में लापरवाही की थी। प्लांट पर कूड़े के निस्तारण के अलावा उसने घरों और पड़ाव घरों से भी कूड़ा उठाने में लापरवाही की थी। जिससे नगर निगम को प्रतियोगिता में कम नंबर मिले थे लेकिन इस बार काम बेहतर हुआ है। जिससे रैंकिंग सुधरने की पूरी उम्मीद है।

शिवरी ने बिगाड़ी थी रैंकिंग अब उसी से सुधरीनगर निगम के अपर नगर आयुक्त डा. अरविंद राव ने बताया बीते साल सबसे कम नंबर शिवरी प्लांट बंद होने की वजह से आए थे। अब प्लांट चालू है और वहां पर जो कूडृ़ा जमा था उसका भी निस्तारण तेजी से हो रहा है। जिस तरह से कूड़े के पहाड़ को कम किया गया है उसको लेकर सभी ने तारीफ की है। केंद्रीय स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियोंका दल निरीक्षण कर चुका है। उन्होंने पुराने कूड़े के निस्तारण को लेकर सरहाना की थी। बीते माह ब्राजील की टीम ने आकर शिवरी प्लांट को देखा और इसी तरह ब्राजील मे प्लांट लगाने की पेशकश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button