गाजीपुर : गाजीपुर में 8 सितम्बर को होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, क़ासिमाबाद तहसील में डीएम सुनेंगे जनसुनवाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/09/025को
गाजीपुर में 8 सितम्बर को होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, क़ासिमाबाद तहसील में डीएम सुनेंगे जनसुनवाई
गाजीपुर। जनपद में आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस इस बार 8 सितम्बर (सोमवार) को मनाया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह आयोजन 6 सितम्बर (शनिवार) को होना था, लेकिन उस दिन पीईटी परीक्षा पड़ने के कारण तिथि में बदलाव किया गया है।
नए कार्यक्रम के अनुसार, जिलाधिकारी अविनाश कुमार स्वयं क़ासिमाबाद तहसील में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही समाधान कराने का निर्देश देंगे। वहीं जिले की अन्य तहसीलों में यह कार्यक्रम सम्बन्धित उप जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न कराया जाएगा।
प्रशासन ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण उपलब्ध कराना है। इस दौरान राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि फरियादियों को एक ही स्थान पर न्याय मिल सके।
उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का पंजीकरण कर उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।