लखनऊ नगर निगम गमलों, कूलरों, डिब्बों पैदा हुए मच्छर तो लगेगा 500 रुपये जुर्माना

लखनऊ नगर निगम गमलों, कूलरों, डिब्बों पैदा हुए मच्छर तो लगेगा 500 रुपये जुर्माना
लखनऊ। मच्छरों के पैदा होने के हालात बनाए तो पांच सौ रुपये जुर्माना नगर निगम की टीमें वसूलेंगी। गमलों, डिब्बों, कूलर आदि में पानी जमा रहा और मच्छर पैदा हुए तो यह कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं यह स्थिति बनी रही तो 20 रुपये प्रतिदिन की दर से अतिरिक्त जुर्माना भी लिया जाएगा।नगर निगम की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई करने की तैयारी की गई है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके श्रीवास्तव ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति, संस्था अपने घर, दुकान, परिसर, छत, गमले, डिब्बे, कूलर आदि में पानी जमा होने देता है, जिससे मच्छर पनपने की आशंका बनती है तो उस पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। यह नियम किराएदारों, मकान मालिकों, दुकानदारों, संस्थानों, निर्माण स्थलों सभी पर समान रूप से लागू होगा। नगर निगम की टीमें नियमित निरीक्षण कर रही हैं और जहां मच्छरजनक परिस्थितियां मिलती हैं, वहां तत्काल चालान किया जा रहा है।
110 वार्डों में हो रही फॉगिंगअभियान के अंतर्गत लखनऊ के सभी 110 वार्डों में फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव और नालियों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नगर आयुक्त गौरव कुमार, सहित अपर नगर आयुक्त, जोनल सेनेटरी अधिकारी व एसएफआई स्तर पर अभियान की निगरानी की जा रही है। जहां बारिश के कारण फॉगिंग कार्य बाधित होता है, वहां दो-चार दिनों के भीतर फॉगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।