लखनऊ नगर निगम की कार्रवाई को सहारा इंडिया ने हाईकोर्ट में दी चुनौत

लखनऊ नगर निगम की कार्रवाई को सहारा इंडिया ने हाईकोर्ट में दी चुनौत
लखनऊ। सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निगम के सहारा शहर को कब्जे में लेने की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दायर याचिका में कहा गया है कि नगर निगम ने बिना कंपनी का पक्ष पूरी तरह से सुने, जबरन कार्रवाई शुरू कर दी। याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है।याचिका में नगर निगम की ओर से 8 और 11 सितंबर को जारी आदेशों को रद्द करने का आग्रह किया गया है। सहारा के अनुसार, सिविल कोर्ट से इस मामले में पहले ही स्थगन आदेश प्राप्त है और एक आर्बिट्रेशन प्रक्रिया में भी नगर निगम को लीज एग्रीमेंट को बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद नगर निगम ने अब तक न तो आर्बिट्रेशन आदेश का पालन किया और न ही कोई संवाद किया। और कारवाई शुरू कर दी।



