लखनऊ नगर निगम कल से चलाएगा बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ अभियान

लखनऊ नगर निगम कल से चलाएगा बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ अभियान
कल से चलेगा बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ अभियान शहर में बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ नगर निगम शनिवार से अभियान चलाएगा। इस दौरान बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वाले से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। जिन्होंने पहले लाइसेंस बनवाया, लेकिन नवीनीकरण नहीं कराया, उनसे प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से विलंब शुल्क लिया जाएगा।नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डाॅ. अभिनव वर्मा ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से जून तक 1500 डॉग लाइसेंस ही बने हैं, जबकि अनुमानित तौर पर 10,000 से अधिक लोगाें ने कुत्ता पाल रखा है। अब अभियान चलाकर लाइसेंस की जांच होगी। बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों से जुर्माना और नवीनीकरण न करवाने वालों से विलंब शुल्क वसूला जाएगा। जुर्माना जमा न करने पर कुत्ता जब्त भी किया जाएगा।
ऐसे बनवा सकते हैं लाइसेंस पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि लाइसेंस बनवाने के लिए कुत्ता मालिक नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट lmc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन बनवा सकते हैं । इसके साथ ही ऑफलाइन मोड में भी लाइसेंस बनवाने की सुविधा उपलब्ध है। देसी कुत्ते का लाइसेंस शुल्क 200 रूपये प्रति वर्ष तथा विदेशी नस्ल के कुत्तों का 1000 रूपये प्रति वर्ष निर्धारित है। यह लाइसेंस वित्तीय वर्ष के अंत तक वैध रहता है, और इसका हर वर्ष नवीनीकरण कराना अनिवार्य है।लाइसेंस प्रक्रिया या किसी भी अन्य जानकारी हेतु कुत्ता मालिक निगम कर्मी जयंत सिंह (मोबाइल नंबर: 9511156792) से संपर्क कर सकते हैं।