लखनऊ नगर निगम एक महीने तक व्यावसायिक भवनों के गृहकर पर पांच प्रतिशत छूट

लखनऊ नगर निगम एक महीने तक व्यावसायिक भवनों के गृहकर पर पांच प्रतिशत छूट
एक महीने तक व्यावसायिक भवनों के गृहकर पर पांच प्रतिशत छूट स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर का देश में तीसरा नंबर आने से उत्साहित नगर निगम अब व्यावसायिक सम्पत्तियों के गृहकर जमा करने पर नगर एक महीने तक पांच प्रतिशत की छूट देगा। इसको लेकर महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।गृहकर में छूट जून माह में समाप्त हो चुकी है। उसके इस महीने सिर्फ उन्हीं आवासीय भवनस्वामियों को नगर निगम गृहकर में छूट दे रहा जो पूरा यूजर चार्ज भी उसके साथ जमा कर रहे हैं। ऐसा न करने वालों को छूट नहीं दी जा रही है। अब महापौर सुषमा खर्कवाल ने 31 अगस्त तक व्यावसायिक भवन स्वामियों को भी गृहकर में पांच प्रतिशत की छूट देने का आदेश दिया है। यह छूट सभी व्यावसायिक भवन स्वामियों को दी जाएगी चाहें व यूजर चार्ज उसके साथ जमा करें या नहीं करें। उनको गृहकर जमा करने पर छूट दी जाएगी।