लखनऊ दिव्यांगों के प्रति संवेदनाओं को केंद्र में रखें रेलवे अधिकारी

लखनऊ दिव्यांगों के प्रति संवेदनाओं को केंद्र में रखें रेलवे अधिकारी
लखनऊ। भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (इरिटम) में दिव्यांगजन संवेदीकरण पर बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनवोस विश्वविद्यालय के श्रवण बाधित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कौशल शमो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने दिव्यांगजनों से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर बात की और समावेशिता एवं बाधा-मुक्त वातावरण की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं इरिटम के अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने इसे वक्त की जरूरत बताया। उन्होंने कहाकि भारतीय रेल दिव्यांगों की सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्ध है। ऐसे में इस प्रकार की कार्यशालाएं दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनाएं व सहानुभूति में वृद्धि कर बेहतर माहौल पैदा करने में मदद करेंगी। उन्होंने कहाकि रेलवे अधिकारियों को दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील होकर काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम का समापन प्रो. प्रगति कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन से किया।