Breaking Newsभारत

लखनऊ तहसीलों में 700 रजिस्ट्री फंसी

लखनऊ तहसीलों में 700 रजिस्ट्री फंसी

लखनऊ। सर्वर डाउन होने से तहसीलों में बड़े स्तर पर काम प्रभावित हो रहा है। बुधवार को करीब 700 रजिस्ट्री फंसी रहीं। आखिर में लोग निराश लौट गए। अब उनको दूसरे दिन चक्कर लगाना होगा। बहुत कम ही रजिस्टि्यां हो सकीं।करीब एक महीने से सर्वर में दिक्कत आ रही है। ऐसे में तहसील में रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर को लेकर महानिरीक्षक निबंधन ने चार नवंबर को एक पत्र जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि ऑनलाइन पार्टल के लिए प्रयुक्त एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउट पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस कारण 8 से 11 नवंबर तक रजिस्ट्री नहीं होगी। सभी को उम्मीद थी कि सर्वर शिफ्ट होने के बाद रजिस्ट्री के काम में तेजी आएगी। जब बुधवार को सर्वर शुरू हुआ तो और भी हालात खराब हो गए। सदर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और बीकेटी तहसील की करीब 700 रजिस्ट्री फंसी रहीं।

घंटों में हो सकीं चंद रजिस्ट्रीतहसीलों में दस फीसदी ही रजिस्टि्रयां हो सकीं। वहां के लोगों ने बताया कि एक एक रजिस्ट्री करने में घंटों लग गए। काफी कोशिश के बाद बीच बीच में सर्वर चल रहा था तभी रजिस्ट्री हो पा रही थी। बाकी सर्वर डाउन ही रहा। सवाल है कि आखिर जब ये समस्या लंबे समय से चल रही है तो जिम्मेदार इसको गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे।
Iतकनीकी दिक्कत की वजह से सर्वर डाउन रहा है। सर्वर दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। जल्द व्यवस्था ठीक हो जाएगी।II-

राकेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्वI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button