यूपी ऑटो, ई रिक्शा और टैक्सी में महिलाएं होंगी सुरक्षित, ड्राइवर का नाम,आधार,मोबाइल वाहन पर लिखना होगा

यूपी ऑटो, ई रिक्शा और टैक्सी में महिलाएं होंगी सुरक्षित, ड्राइवर का नाम,आधार,मोबाइल वाहन पर लिखना होगा
– परिवहन विभाग ने शुरू की कवायद, वाहन स्वामियों को 15 दिन का दिया समय लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ई रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, ओला उबर और रैपीडो चलने वालों को वाहन पर अपना नाम, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिखना होगा. ऐसा न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ा एक्शन भी लिया जाएगा. परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को 15 दिन का समय दिया है.राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की तरफ से 26 मई को पत्र परिवहन विभाग को भेजा गया था. इसके बाद यह कवायद की जा रही है. विभाग ने लखनऊ में सबसे पहले यह व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है. लखनऊ संभागीय परिवहन कार्यालय की तरफ से सभी पंजीकृत चालकों को 15 दिन के अंदर अपने वाहन पर जानकारियां लिखने को कहा है. वाहन के अंदर या पीछे की ओर यह सब जानकारी इस तरह प्रदर्शित की जाएगी जिससे वाहन पर सवार होने वाले यात्री को सब कुछ सामने से नजर आए. ऐसा नहीं करने पर उस वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हाल के दिनों में ऑटो और ई रिक्शा में महिलाओं के साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे महिलाओं के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. विभाग ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही इस तरह का फैसला लिया है.