लखनऊ ड्यूटी से गायब रहे शिक्षकों पर गिरी गाज, ज्यादातर ने एक जैसे बनाए बहाने…29 में से 23 थे अनुपस्थित

लखनऊ ड्यूटी से गायब रहे शिक्षकों पर गिरी गाज, ज्यादातर ने एक जैसे बनाए बहाने…29 में से 23 थे अनुपस्थित
मोहनलालगंज के एक स्कूल के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों ने जवाब दिया है। इनमें से किसी ने बीमार होने तो किसी ने वैन खराब होने का बहाना बनाया है।
मोहनलालगंज के उतरावां बेसिक विद्यालय में अनुपस्थित मिले 23 शिक्षकों ने अपना जवाब विभाग को भेजा है। इसमें छह शिक्षकों ने वैन खराबी का हवाला दिया है तो आधे से ज्यादा शिक्षकों ने बीमारी का कारण बताया है। अमर उजाला की ओर से प्रमुखता से मुद्दे को उठाए जाने के बाद फिलहाल सभी शिक्षकों के वेतन से कटौती की गई है। अनुपस्थित वाले दिन का वेतन कटौती का कारण सहित ब्योरा अब सर्विस बुक पर चढ़ाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों ने वैन खराबी का हवाला देते हुए ये भी कहा है कि जब गाड़ी ठीक हो गई तो वह विद्यालय पहुंच गए थे। बीईओ सुशील कुमार का कहना है कि वह 24 जून को विद्यालय में सुबह 11 बजे पहुंच गए थे। विद्यालय का समय सुबह 8 से दोपहर 12:30 बजे तक था और 12:15 बजे तक अनुपस्थित 23 शिक्षकों में कोई नहीं पहुंचा था। ऐसे में शिक्षक कितना सही बोल रहें है ये भी बड़ा सवाल है। बीईओ का कहना है कि जब वैन खराब हो गई थी लखनऊ जैसे शहर में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी किसी अन्य साधन से भी तय की जा सकती थी। इसके अलावा अचानक बीमारी का कारण भी शिक्षक स्पष्ट नहीं कर पाए हैं।
ये था पूरा मामला – औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले 29 में से 23 शिक्षक, 12 की लगी मिली फर्जी हाजिरी
ये शिक्षक मिले थे अनुपस्थितप्रधानाध्यापक स्वदेश कुमार अग्निहोत्री, सहायक अध्यापक दीप माला, रूचि खत्री, श्रुति कीर्ति शुक्ला, पंकज शुक्ला, प्रवेंद्र कुमार यादव, चंद्र प्रकाश, राम प्रकाश, अनूप कुमार, चिंता देवी, हरि प्रसाद, अनुपमा मिश्रा, अंजली सिंह, रश्मि पांडेय, स्वाती सैनी, रेनू जोशी, सुप्रिया, ऋचा सिंह, दुर्गा रानी, नीलम पाठक, अर्चना पांडेय, सीमा वर्मा, मनोरमा।