बिहार विधानसभा चुनाव पर गाजीपुर में श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश — जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/11/025को
बिहार विधानसभा चुनाव पर गाजीपुर में श्रमिकों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश — जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
गाजीपुर।बिहार राज्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2025 के मतदान दिवस 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार) एवं 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) निर्धारित किए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी, गाजीपुर ने अवगत कराया है कि जनपद गाजीपुर में सीमावर्ती बिहार राज्य के अनेक श्रमिक विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक इकाइयों तथा वाणिज्यिक संस्थानों में कार्यरत हैं।
शासन के निर्देशानुसार ऐसे सभी प्रतिष्ठानों में कार्यरत बिहार राज्य के श्रमिकों को मतदान दिवस पर सवैतनिक (Paid) अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
यह व्यवस्था लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा–135ख के अंतर्गत की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद गाजीपुर के समस्त निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयाँ एवं व्यापारिक संस्थान इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठान/संस्थान के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।



