लखनऊ डीएल टेस्टिंग का काम अगले हफ्ते से निजी हाथों में

लखनऊ डीएल टेस्टिंग का काम अगले हफ्ते से निजी हाथों में
लखनऊ। राजधानी में ड्राइविंग लाइसेंस की टेस्टिंग का अगले हफ्ते से निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। आवेदकों को वाहनों का टेस्ट देने के लिए अब बंथरा स्थित निजी एजेंसी के टेस्टिंग सेंटर तक दौड़ लगानी पड़ेगी।परिवहन विभाग ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित फिटनेस सेंटर को बंद कर बीकेटी में ऑटोमेटेड टेस्टिंग सिस्टम शुरू किया है, जो निजी हाथों में है। वाहनों की फिटनेस के लिए आवेदकों को यहां जाना पड़ रहा है। अब डीएल टेस्टिंग का काम भी निजी हाथों में जा रहा है।
लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनता है। इसके बनने के छह महीने के अंदर परमानेंट डीएल के लिए आवेदन करना होता है। फोटो वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक जांच होती है। वाहन चलाकर टेस्ट देना पड़ता है। नई व्यवस्था में वेरिफिकेशन व बायोमेट्रिक का काम तो ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ में ही होगा, लेकिन टेस्टिंग के लिए आवेदकों को बंथरा जाना होगा। इससे उनकी दौड़ बढ़ जाएगी। सूत्र बताते हैं कि आने वाले समय में डीएल टेस्टिंग का पूरा काम बंथरा में ही शिफ्ट होगा।



