Breaking News

लखनऊ डिश और इंटरनेट केबल से शुरू हो गई बिजली चोरी, मॉर्निंग रेड में चोरी के नए तरीकों सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ डिश और इंटरनेट केबल से शुरू हो गई बिजली चोरी, मॉर्निंग रेड में चोरी के नए तरीकों सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ के सहादतगंज क्षेत्र में मॉर्निंग रेड के दौरान बिजली चोरी के नए तरीके का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बिजली चोर चोरी के ऐसे तरीके अपना रहे हैं जिन्हें पकड़ना आसान नहीं है।

बिजली विभाग डाल डाल तो बिजली चोर पात पात… यह कहावत लखनऊ के पुराने इलाके में चरितार्थ साबित हो रही है। विभाग बिजली चोरी को रोकने के लिए नए तरीके अपना रहा है। वहीं, बिजली चोर भी ऐसे तरीकों को अंजाम देकर बिजली चोरी में जुट गया जिनको पकड़ना आसान नहीं।

लखनऊ में पहली बार शुक्रवार को मॉर्निंग रेट के दौरान इस सनसनीखेज बिजली चोरी का खुलासा हुआ। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल ने बताया शुक्रवार सुबह 5:00 बजे नूरबड़ी के उपखंड अधिकारी अखिलेश यादव ,जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सहादतगंज के वजीरबाग क्षेत्र में जांच शुरू हुई। इसमें सुहेल और शोएब दो भाइयों के घर तीन डिश केबल के जरिए बिजली चोरी करते दबोचा गया। इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।विज्ञापन

जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार सिंह ने 15 दिन पहले इसी तरह का एक और केस पकड़ा था, जिस पर पूरी तरह वह बिजली चोरी किए जाने के लिए संतुष्ट नहीं थे। जूनियर इंजीनियर ने इस पर होमवर्क किया। इस रणनीति के तहत शुक्रवार को छापामारी करके इस नए खेल का खुलासा किया। चेकिंग दस्ते का मानना है कि बिजली चोरों के सिंडिकेट ने पूरे प्रदेश में पावर कारपोरेशन को चूना लगाने के लिए यह नया तरीका इजाद किया है।जूनियर इंजीनियर के पास में जादुई टेस्टरजूनियर इंजीनियर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि डिश और इंटरनेट केबल से हो रही बिजली चोरी को पकड़ने के लिए एक टेस्टर का इंतजाम किया। यह टेस्टर उस तरह काम करता है जैसे जमीन के अंदर केबल फॉल्ट होने के दौरान पता चल जाता। जूनियर इंजीनियर ने बताया जिस डिश और इंटरनेट केबल से बिजली चोरी किए जाने की आशंका होती तो उसके ऊपर से टेस्टर से चेकिंग करते तो बहुत आराम से खुलासा हो जाता है।पोल पर लग रही आग, जल रहा एबीसीअधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार त्यागी ने बताया कि बिजली पोल पर इंटरनेट और डिश केबल के कटे पिटे तारों से हो रही बिजली चोरी के कारण ही आए दिन आग लगने की दुर्घटनाएं हो रही है। इस संबंध में जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पोल पर से तारों को हटाने का अनुरोध किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button