लखनऊ ट्रिपिंग नहीं रोक पाने पर गोमती नगर के अधिशासी अभियंता व एसडीओ को हटाया

लखनऊ ट्रिपिंग नहीं रोक पाने पर गोमती नगर के अधिशासी अभियंता व एसडीओ को हटाया
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होने, बार-बार ट्रिपिंग जैसे प्रकरण को काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार गोयल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने गोमतीनगर के अधिशासी अभियंता धीरज कुमार और एसडीओ शैलेश को लखनऊ से तत्काल स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। इन दोनों को दूसरे जोन में भेजा जाएगा।पावर काॅर्पोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सोमवार को राजधानी लखनऊ की आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। निर्बाध एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने लेसा के मुख्य अभियंताओं से ट्रिपिंग पर नाराजगी जताई। कहा कि मौसम में बदलाव होने के बाद भी शिकायतें खत्म नहीं हो रही हैं। यह स्थिति तब है, जब लोड लगभग 30 प्रतिशत तक कम है। उन्होंने गोमतीनगर में ट्रिपिंग की बढ़ी शिकायतों को लेकर सख्त चेतावनी दी। साथ ही अधिशासी अभियंता धीरज कुमार और एसडीओ (विश्वास खंड) शैलेश को तत्काल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी क्षेत्र में निकलें। राजधानी में कार्यरत जूनियर इंजीनियर, एसडीओ एवं अधिशाषी अभियंता उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति का फीड-बैक लें। उनसे संपर्क करें। अवर अभियंता से लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारी पेट्रोलिंग करें। ट्रांसफार्मर, फीडर आदि का लोड चेक करें। ट्रांसमिशन के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वितरण से सामंजस्य बनाए रखें, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। अध्यक्ष ने कहा कि धनतेरस एवं दीपावली में राजधानी सहित पूरे प्रदेश में निर्बाध एवं उच्च गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इसके लिये अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियॉ कर लें।

