लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर के 48 भूखंडों की नीलामी आज

लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर के 48 भूखंडों की नीलामी आज
लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर योजना के जिन करीब 270 भूखंडों की फाइलें गायब हैं उनमें 48 भूखंडों की नीलामी बुधवार को होगी। कई महीने का मौका दिए जाने के बाद भी इन भूखंडों का कोई दावेदार सामने नहीं आया है।इसी तरह गोमती नगर विस्तार योजना के भी 17 भूखंड हैं जिनकी फाइलें गायब हैं और कोई दावेदार सामने नहीं आ रहा है। जिसके बाद एलडीए इन भूखंडों को खाली मानते हुए नीलाम कर रहा है। भूखंडों के अलावा जो अन्य योजनाओं के फ्लैट और व्यावसायिक भूखंड नीलाम किए जा रहे हैं उनकी कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक है।
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना में एलडीए ने 1980 में बसाई थी। इसमें 90 साल की लीज पर भूखंड आवंटित किए गए थे। बीते साल जांच में पता चला की करीब 270 भूखंडों की फाइलें गायब हैं। इनकी जांच कराई गई तो वह एलडीए में नहीं मिलीं। सार्वजनिक सूचना जारी कर गायब फाइलों वाले भूखंडों के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। यह भी कहा गया कि जिन भूखंडों का कोई दावेदार नहीं होगा एलडीए उनको खाली मानते हुए नीलाम करेगा। अब तक करीब 200 भूखंडों के दावेदार ही सामने आए हैं।
नेहरू एन्क्लेव के 14 खाली फ्लैट भी हो रहे नीलाम : जांच के दौरान नेहरू एन्क्लेव में भी 14 फ्लैट खाली मिले जिनका अब तक आवंटन ही नहीं हुआ था। अब इन्हें भी नीलामी में बेचा जा रहा है। ये फ्लैट प्रेमायन वन प्रेमायन टू ब्लाॅक में हैं।
कोर्ट के आदेश पर कई भूखंडों की नीलामी रुकी : एलडीए की ओर से विभिन्न योजनाओं के जिन भूखंडों की नीलामी की जा रही है उनमें कई मामले विवादित हैं। कोर्ट के आदेश पर एलडीए ने इनकी नीलामी रोक दी है। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि जिन भूखंडों की नीलामी रोकी गई है उनके दस्तावेज सही नहीं थे, जिसकी जांच की गई। कोर्ट के आदेश पर नीलामी को अभी रोका गया है।