गोरखपुर के ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार हुए निलंबित

गोरखपुर के ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार हुए निलंबित
गोरखपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में हड़कंप मचा है। शासन ने ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार को नशीली दवा के कारोबारियों पर कार्रवाई में ढिलाही बरतने पर निलंबित कर दिया। पिछले तीन महीने में कई…
गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। नशीली दवा के कारोबारी पर कार्रवाई करने में ढिलाही बरतने पर शासन ने ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। वह पिछले डेढ़ साल से जिले में तैनात थे। बताया जाता है कि नशीली दवा के कारोबारियों पर कार्रवाई करने में वह सफल रहे। गोरखपुर की थोक दवा मंडी से नशीली दवा का कारोबार लगातार फैल रहा है। बीते तीन महीने में केंद्रीय नार्कोटिक्स और दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने तीन व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। दर्जन भर व्यापारियों से पूछताछ की उनके खातों की जांच की ।
मामले की शिकायत शासन तक भी पहुंची है। शासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार को निलंबित कर दिया। इसकी जांच गोरखपुर के सहायक औषधि आयुक्त को सौंप दी है। इससे पहले सोमवार को शासन ने ड्रग विभाग के अनुसेवक मोहन तिवारी को भी निलंबित कर दिया था। शासन का आरोप है कि ड्रग इंस्पेक्टर अनु सेवक के साथ साठगांठ कर नशीली दवा के कारोबारियों को फायदा पहुंचा रहे थे।