लखनऊ बिजली लाइन में करंट कर्मचारी को जानकारी देता हेलमेट

लखनऊ बिजली लाइन में करंट कर्मचारी को जानकारी देता हेलमेट
बिजली विभाग ने राजधानी में लाइन पर काम करने के दौरान कर्मियों के साथ घटित होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को मोहनलालगंज में रायबरेली रोड स्थित उपकेंद्र पर प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में राजभवन उपकेंद्र के जेई जगदीश कुमार ने कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी। उन्होंने कर्मियों को बताया कि सही तरीके से सिर में लगा हेलमेट उनको बिजली लाइन पर चढ़ते ही जानकारी देगा कि उसमें करंट है। दरअसल, लाइन में करंट होने पर हेलमेट में सिग्नल का संकेत आने लगता है। जगदीश कुमार ने कर्मियों को सेफ्टी बेल्ट बांधने, काम करने से पहले लाइन को अर्थिंग करने और अर्थिंग रॉड से करंट की जांच करने का तरीका बताया।प्रशिक्षण से दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुशग्रामीण सर्किल के अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना ने कर्मियों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता है। इसीलिए मुख्य अभियंता महफूज आलम के निर्देश पर ऐसे शिविरों के आयोजन का सिलसिला मोहनलालगंज से शुरु हुआ है। एक्सईएन एसके सिंह ने बताया कि जो कर्मी सुरक्षा उपकरणोें का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। शिविर में नादरगंज के एक्सईएन अविनाश कुमार, दुबग्गा के विशाल वर्मा सहित जेई-एसडीओ की शिरकत रही, जिसमें कर्मियों को डॉ. भूपेंद्र सिंह एवं डॉ. रम्बित द्विवेदी ने दुर्घटना के दौरान सीपीआर का भी प्रशिक्षण दिया।



