Breaking Newsभारत
लखनऊ जानकीपुरम में आज बंद रहेगी बिजली

लखनऊ जानकीपुरम में आज बंद रहेगी बिजली
लखनऊ। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र इलाके में बृहस्पतिवार को सुधार कार्य किया जाएगा। इससे जानकीपुरम एवं शिव विहार इलाकों में बिजली बंद रहेगी। एक्सईएन अक्षय प्रताप सिंह के मुताबिक इस कार्य के कारण जानकीपुरम प्रथम फीडर सुबह 10 से दोपहर 1:45 बजे तक एवं शिव विहार फीडर सुबह 11 से दोपहर 12:15 बजे तक बंद रहेगा जिससे बी वन सेक्टर-जी, जानकी प्लाजा सेक्टर-जी, सी वन सेक्टर-जी, विशाल हॉस्पिटल, भवन कॉम्प्लेक्स, शिव विहार एवं आसपास के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।