Breaking Newsभारतराजनीति

लखनऊ चौकी इंचार्ज व सिपाही पर युवक से उठक-बैठक कराने का आरोप, जेसीपी एलओ ने की पुलिस कर्मियों की शिकायत

लखनऊ चौकी इंचार्ज व सिपाही पर युवक से उठक-बैठक कराने का आरोप, जेसीपी एलओ ने की पुलिस कर्मियों की शिकायत

लखनऊ के गुडंबा थाने में युवक से कथित तौर पर उठक-बैठक कराने और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर से शिकायत की है। पुलिस आरोपों को निराधार बता रही है। मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है।

लखनऊ में गुडंबा के कल्याणपुर निवासी विनय सोनी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विनय का आरोप है कि सड़क हादसे के मामले में सोमवार को वह पिता की जानकारी करने जब थाने पहुंचे तो उनसे उठक-बैठक कराई गई। पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीटा। पिता और भाई पर शांतिभंग की कार्रवाई भी कर दी। पीड़ित ने मंगलवार को मामले की शिकायत जेसीपी एलओ बबलू कुमार से की है।

विनय एक सराफ की दुकान में काम करते हैं। पिता रामशंकर ई-रिक्शा चलाते हैं। विनय ने बताया कि 25 जनवरी की रात करीब 11 बजे पहाड़पुर चौराहे से यूनिटी चौराहा की ओर जाते समय पिता का ई-रिक्शा की बाइक से टकरा गया था। हादसे में मड़ियांव निवासी सतीश घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस पिता को रिक्शा के साथ थाने ले गई थी।

विनय ने कहा कि सतीश को वह उनके भाई सत्यवान के साथ ट्रॉमा सेंटर ले गए थे। अस्पताल में दोनों पक्षों में सुलह होने पर वह 26 जनवरी की सुबह करीब 9:30 बजे छोटे भाई अरुण के साथ पिता की जानकारी लेने गुडंबा थाने पहुंचे थे।

विनय का आरोप है कि यहां मौजूद थाने के तहत आने वाली एक चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए थाने में दोनों कान पकड़कर उनसे उठा-बैठक कराई। पीड़ित ने जब इंस्पेक्टर से शिकायत की तो उन्होंने भी अभद्रता की। इससे विनय की तबीयत बिगड़ गई और वह थाना परिसर में मुंह के बल गिर पड़ा। इससे उनकी जीभ कट गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पीड़ित ने बताया कि सतीश के भाई सत्यवान से लिखित सुलहनामा होने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने पिता रामशंकर और भाई अरुण सोनी पर शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। जबकि अरुण तो सिर्फ उनके साथ थाने गया था। विनय का कहना है कि घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस कर्मियों ने दबाव बना कर सतीश से तहरीर लेकर पिता और भाई अरुण पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सीसीटीवी जांच की मांग

विनय सोनी ने मंगलवार को जेसीपी एलओ बबलू कुमार से मंगलवार को उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र दिया। विनय ने थाना परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने की मांग की है। जेसीपी ने एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह को मामले की जांच सौंपी है। एसीपी ने बताया कि हादसे के दिन आरोपी पक्ष ने मारपीट की थी। पुलिस पर उठक-बैठक और अभद्रता करने का आरोप निराधार है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button