गाजीपुर : सोने की बिस्किट का झांसा देकर महिला से कान के टप्स और लॉकेट लेकर फरार — पुलिस जांच में जुटी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/09/025को
सोने की बिस्किट का झांसा देकर महिला से कान के टप्स और लॉकेट लेकर फरार — पुलिस जांच में जुटी
दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर बाजार में शुक्रवार वार शाम लगभग 6 बजे एक महिला जालसाजी का शिकार हो गई। सोने की बिस्किट देने का झांसा देकर दो अज्ञात युवक उसके दोनों कान के टप्स और गले का लॉकेट लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत 15 से 18000 बताई जा रही है।
पीड़िता विद्या चौहान (54 वर्ष) पत्नी सत्यदेव चौहान, निवासी बंगरिया, आज़मगढ़, अपनी बहन उषा देवी (निवासी: तियरा गांव, बिरनो थाना क्षेत्र) के घर से लौटकर दुल्लहपुर बाजार में टेंपो पकड़ने आई थीं। इसी दौरान दो युवक उनके पास पहुंचे और सोने की बिस्किट देने के बदले उनके कान के टप्स और लॉकेट मांग लिए। महिला उनके झांसे में आ गई और जैसे ही गहने सौंपे, दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “सरेआम बाजार में किसी अनजान व्यक्ति को गहने सौंपना बेहद लापरवाही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।”



