लखनऊ चिनहट में प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगा जान दी

लखनऊ चिनहट में प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगा जान दी
चिनहट थानाक्षेत्र के कमता स्थित अजय नगर में गुरुवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह परिवार के लोगों ने युवक को पंखे से कुंडे के सहारे लटका देख चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। सूचना पाकर पहुंची चिनहट पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की कोई वजह सामने नहीं आई है। कमता स्थित अजय नगर निवासी अखिलेश यादव (31) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी महिमा और एक बच्चा है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात अखिलेश रोज की तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए।
शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो देखा कि अखिलेश के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों ने आवाज दी, लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों को संदेह हुआ तो खिड़की से झांककर देखा तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। इस बीच किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर युवक के आत्महत्या करने की जानकारी दी। सूचना पाकर चिनहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की लेकिन घटना का कारण नहीं बात सके। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजन तहरीर देंगे तो दर्ज कर जांच की जाएगी।


