लखनऊ 22 अगस्त को जनपद में जुटेंगे देश भर के बाल रोग विशेषज्ञ

लखनऊ 22 अगस्त को जनपद में जुटेंगे देश भर के बाल रोग विशेषज्ञ
भारतीय बाल अकादमी (आईएपी) के, नियोकोन के नियोनेटोलॉजी स्पेशिलिटी चैप्टर का 16वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक लखनऊ में होगा। शहीद पथ स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गई।भारतीय बाल अकादमी के उत्तर प्रदेश शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय निरंजन ने बताया कि आईएपी 60 वर्ष पुराना, देश में बाल रोग विशेषज्ञों का सबसे बड़ा संगठन है। इस समय करीब 48 हजार बाल रोग विशेषज्ञ इसके सदस्य हैं। भारतीय बाल अकादमी के लखनऊ शाखा की अध्यक्ष डॉक्टर शालिनी भसीन ने बताया कि प्रदेश में 10 करोड़ बच्चों की आबादी पर महज 2,500 बाल रोग विशेषज्ञ हैं। केजीएमयू की बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर अभी भी एक बड़ी समस्या है। इस समय देश में हर एक हजार की आबादी पर शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा 17 है। वहीं प्रदेश में यह आंकड़ा 25 है। इस मृत्यु दर को 12 से कम पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मलेन की रूपरेखा के बारे में डॉ. आकाश पंडिता ने बताया कि 22 अगस्त को देश भर के बाल रोग विशेषज्ञ लखनऊ में जुटेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 23 अगस्त शनिवार की शाम को होगा। प्रेसवार्ता में डॉक्टर सलमान खान , डॉक्टर अनुराग कटियार, डॉक्टर टीआर यादव, डॉक्टर अभिषेक बंसल , डाक्टर अमित रस्तोगी और डॉक्टर उत्कर्ष बंसल मौजूद रहे ।