लखनऊ गोमतीनगर समेत कई इलाकों में मंगलवार को बंद रहेगी बिजली

लखनऊ गोमतीनगर समेत कई इलाकों में मंगलवार को बंद रहेगी बिजली
220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र गोमतीनगर पर कराया जाएगा सुधार कार्यराजधानी के गोमतीनगर समेत कई इलाकों में मंगलवार को 220 केवी गोमतीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र पर सुबह आठ से नौ बजे के बीच एवं अन्य उपकेंद्र इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे बीच अलग-अलग समय में सुधार कार्य कराए जाने के कारण बिजली बंद रहेगी जिससे संकट रहेगा। 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र गोमतीनगर से 33 केवी फीडर पिन्टेल, गोमतीनगर सेक्टर एक, चार और ओमेक्स की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।इसी प्रकार गोमतीनगर विस्तार सेक्टर एक उपकेंद्र के वनदान खंड एक, दो, वरदान पार्क, सुलभ आवास एक, छह, गोकुल विहार, चंदिया, लोनापुर, बहादुरपुर, ककरहा, ग्रीनवुड, वनस्थली, रोहत, कल्पतरु, सरयू अपार्टमेंट एवं एमआई रिवेरा, पटेलपुरम, खरगापुर की बिजली बंद होगी। विश्वास खंड उपकेंद्र के विनय खंड दो, तीन और विवेक खंड दो की सप्लाई बंद रहेगी। सर्वोदय नगर उपकेंद्र के अवधपुरी कॉलोनी, छोटी मस्जिद के पास एवं सर्वोदय नगर का एरिया प्रभावित रहेगा।



