लखनऊ गृहकर न जमा करने पर 24 दुकानें सील, कई जगह विरोध

लखनऊ गृहकर न जमा करने पर 24 दुकानें सील, कई जगह विरोध
लखनऊ। बकाया गृहकर न जमा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को सीलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान 24 दुकानें सील की गईं।नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि मंगलवार को बड़े गृहकर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। यह भवनस्वामी बिल और नोटिस जारी करने के बाद भी गृहकर जमा नहीं कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान जोन एक, तीन, चार व पांच में 24 दुकानें सील की गईं। इस दौरान करीब 15 लाख रुपये गृहकर भी जमा हुआ। मंगलवार को सभी जोनों में ऑनलाइन और काउंटर पर मिलाकर करीब 1.15 करोड़ रुपये गृहकर जमा हुआ है। भवनस्वामियों से अपील है कि वह कार्रवाई से बचने के लिए अपना बकाया गृहकर जमा कर दें।