लखनऊ क्वीन मेरी अस्पताल में अब भी लगे एक्सपायरी डेट वाले अग्निशामक

लखनऊ क्वीन मेरी अस्पताल में अब भी लगे एक्सपायरी डेट वाले अग्निशामक
लखनऊ। केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में एक्सपायरी डेट वाले अग्निशामक यंत्र अब भी लगे हैं, जबकि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने तीन सितंबर को निरीक्षण के दौरान इन्हें तत्काल हटाने का आदेश दिया था।निरीक्षण में उन्होंने अस्पताल में लगे एक अग्निशामक यंत्र की समयसीमा जून 2025 पाई थी, जबकि दूसरे पर समय अवधि को पेन से जून से बढ़ाकर नवंबर कर दिया गया था। कई यंत्र ऐसे भी मिले थे, जिन पर अंतिम तिथि दर्ज ही नहीं थी। आदेश के तीन दिन बाद भी इन्हें नहीं हटाया गया है। इससे मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्वीन मेरी में अधिकतर गर्भवती महिलाएं भर्ती रहती हैं। ऐसे में आग लगने जैसी आपातस्थिति में उनके जीवन को खतरा हो सकता है। अप्रैल में लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है।
Iनिरीक्षण के दौरान ही सीएमएस को आदेश दिया गया था कि एक्सपायरी डेट वाले अग्निशामक यंत्र तत्काल हटाए जाएं। अगर अब भी वे लगे हैं तो निंदनीय और चिंताजनक है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएमएस से दोबारा बात कर हटाने को कहूंगी। अगर इसके बाद भी पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।I
बबीता सिंह चौहान, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोगI