लखनऊ कोटे की दूसरी किस्त जारी, 50 लाख रुपये के और काम करा सकेंगे पार्षद

लखनऊ कोटे की दूसरी किस्त जारी, 50 लाख रुपये के और काम करा सकेंगे पार्षद
लखनऊ। नगर निगम ने पार्षद कोटे की 50 लाख रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। कोटे की पहली किस्त भी इतनी ही धनराशि की जारी की गई थी।नगर निगम सदन से पास प्रस्ताव के तहत पार्षद कोटा 2.10 करोड़ रुपये है। इससे पार्षद अपने प्रस्ताव पर वार्ड में विकास कार्य करा सकते हैं। मई में महापौर ने एक करोड़ रुपये पार्षद कोटा जारी करने का आदेश दिया था, जिसके बाद नगर आयुक्त ने 50-50 लाख रुपये के प्रस्ताव पार्षदों से मांगे थे। अब फिर 50-50 लाख रुपये के कार्याें के प्रस्ताव मांगे गए हैं। ऐसे में अब पार्षद एक करोड़ रुपये लागत के विकास कार्य कर सकेंगे।
अभी पहली किस्त के ही नहीं हुए काममई में पहली किस्त जारी हुई थी, मगर अभी तक एक रुपये का भी काम नहीं हुआ है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि नगर निगम ने विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा रोकने वाले कड़े नियम बनाए हैं। बीते वित्तीय वर्ष में ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिसमें विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा के मामले सामने आए थे।