लखनऊ : कैसरबाग पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

कैसरबाग पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ। कैसरबाग थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।* आरोपी पर शादी का झांसा देकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने और बाद में धमकी देने का आरोप है।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ *श्री अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
थाना कैसरबाग पुलिस ने मो. आदिल पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी फ्लैट नंबर 303, आगा साहब की कोठी, ख्यालीगंज, कैसरबाग लखनऊ (मूल निवासी बरेली) को 15 जनवरी 2026 को रात करीब 2:45 बजे रेड क्रॉस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता द्वारा 29 दिसंबर 2025 को मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी शादी का झूठा वादा कर पीड़िता से संबंध बनाता रहा और शादी की बात करने पर टालमटोल करता था। बाद में आरोपी ने पीड़िता से अभद्रता की और उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ धारा
69/351(2)352/115(2)बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।*पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा रिमांड की प्रक्रिया की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
रामकेश सिंह, Laboratory अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार, कांस्टेबल करमचंद्र और हेड कांस्टेबल वीर सिंह (सर्विलांस टीम) शामिल रहे।



