गोरखपुर : नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव का निरीक्षण शुरू

नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव का निरीक्षण शुरू
गोरखपुर,प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन तथा नगर विकास विभाग पी गुरु प्रसाद एक दिवसीय गोरखपुर दौरा सुबह नौ बजे से शुरू हो गया। उन्होंने खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में चल रहे विकास कार्यो का जाएजा लिया। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन समेत प्रभारी मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता समेत अन्य उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण किए जा रहे नक्षत्रशाला, टू लेन ब्रिज, ग्रीनवुड अपार्टमेंट और कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का जाएजा लेंगे। उसके बाद गोरखपुर नगर निगम के विकास कार्यो का जाएजा लेंगे। इसकी शुरूआत नगर निगम मुख्य कार्यालय में संचालित आईटीएमएस, आईसीसीसी और यूएफएमसी का निरीक्षण से होगी।
वे इनकी कार्य विधि का जाएजा लेने के साथ ही प्रस्तुतिकरण भी देखेंगे। दोपहर बाद उत्तर प्रदेश जलनिगम नगरीय द्वारा निर्माणाधीन गोड़धोइया नाला के कार्यो का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद नगर निगम के ट्रांसफर स्टेशन चरगावा, सीएम ग्रिड राप्तीनगर, महेसरा सीएण्डडी वेस्ट प्लांट, ई-चार्जिंग स्टेशन महेसरा का भी निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पी गुरु प्रसाद राप्ती नदी में गिरने वाले नालों के प्राकृतिक विधि से शोधन कार्य (तकियाघाट नाला शोधन) का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा एकला बांध चौड़ीकरण, मियाबाकी पौधरोपण एवं सुंदरीकरण कार्य का जाएजा लेंगे। नगर निगम, जीडीए और यूपी जलनिगम नगरीय के अधिकारियों संग बैठक होगी।



