Breaking Newsभारत

लखनऊ के 54 स्थानों पर पटाखों की 1018 अस्थायी दुकानों लगेंगी जो 17 से 21 अक्तूबर तक पांच दिन संचालित होंगी।

लखनऊ के 54 स्थानों पर पटाखों की 1018 अस्थायी दुकानों लगेंगी जो 17 से 21 अक्तूबर तक पांच दिन संचालित होंगी।

इस बार दिवाली पर शहर के 54 स्थानों पर पटाखों की 1018 अस्थायी दुकानों लगेंगी जो 17 से 21 अक्तूबर तक पांच दिन संचालित होंगी। इस बार पीएनटी मैदान तालकटोरा में पटाखों की दुकानें लगाने के लिए डाक विभाग ने एनओसी नहीं दी है।
जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि इस बार पहले से ही पुलिस ने पटाखों के निर्माण और भंडारण करने वालों के साथ बैठक की है। उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। समय-समय पर चेकिंग की जा रही है। यदि कोई अवैध रूप से पटाखे बेचते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर केस दर्ज किया जाएगा।

जेसीपी ने पटाखा निर्माताओं और विक्रेताओं से अपील की कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें। नागरिकों से अपील है कि वह संदिग्ध व अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दे ताकि शहर में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द बनाया रखा जा सके।

इन जगहों का हुआ है चयन- चौक आरएस लॉन : 20 दुकानें।
– तालकटोरा बादशाह खेड़ा आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास : 4 दुकानें।
– नाका डीएवी इंटर कॉलेज : 40 दुकानें।
– दुबग्गा आम्रपाली योजना : 27 दुकानें।
– काकोरी बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज : 5 दुकानें।
– पारा शकुंतला डिग्री कॉलेज : 40 दुकानें।
– कैंट प्रधान का खेत : 10 दुकानें।
– कैंट तोपखाना बाजार : 5 दुकानें।
– कैंट मरीमाता मंदिर : 3 दुकानें।
– कैंट के हरिचंद्र इंटर कॉलेज : 18 दुकानें।
– मानकनगर भट्टान मैदान : 10 दुकानें।
– आशियाना के कथा वाचक मैदान : 50 दुकानें।
– महानगर राजकीय इंटर कॉलेल निशातगंज : 22 दुकानें।
– हसनगंज रामाधीन लॉन बाबूगंज : 14 दुकानें।
– हसनगंज पुराना गोमती मोटर के पास 9 : दुकानें।
– मदेयगंज गुलजार शाह बाबा की मजार के पास : 14 दुकानें।
– हुसैनगंज रामलीला मैदान पुराना किला : 10 दुकानें।
– हजरतगंज लक्ष्मण मेला मैदान : 12 दुकानें।
– मड़ियांव गोल्डन ब्रिज भिठौली खुर्द : 8 दुकानें।
– माल के बरदही बाजारा सैदापुर खुला मैदान : 5 दुकानें।
– माल के उदादेवी बालिका इंटर कॉलेज : 10 दुकानें।
– माल के गौरैया चौराहे के पास : 7 दुकानें।
– मलिहाबाद हरदोई रोड युसूफ खान की जमीन : 27 दुकानें।
– मलिहाबाद कसमंडी कला तालाब किनारे : 10 दुकानें।
– रहीमाबाद अटेर ससपन : 12 दुकानें।
– रहीमाबाद प्रदीप द्विवेदी का बाग : 8 दुकानें।
– बीकेटी चंद्रभान गुप्ता कृषि महाविद्यालय : 9 दुकानें।
– इटौंजा के अर्जुनपुर गाटा संख्या 343 : 45 दुकानें।
– इटौंजा लतीफ के खेत में : 5 दुकानें।
– महिगवां कुर्सी रोड : 2 दुकानें।
– सैरपुर मैदान : 7 दुकानें।
– जानकीपुरम नवीन स्थल मौर्या भट्ठा : 22 दुकानें।
– विकास नगर मिनी स्टेडियम : 50 दुकानें।
– गाजीपुर राजकीय पालीटेक्निक मैदान : 40 दुकानें।
– इंदिरानगर अमराई गांव के किनारे : 7 दुकान।
– गोमती नगर विनीत खंड पानी टंकी के पास : 29 दुकानें।
– विभूतिखंड एलपीएस ग्राउंड : 28 दुकानें।
– चिनहट राष्ट्रीय उद्योग इंटर कॉलेज देवा रोड : 50 दुकानें।
– नगराम के करोरा तालाब किनारे : 9 दुकानें।
– नगराम के शशांक मिश्र का प्लॉट : 10 दुकानें।
– निगोहां रामलीला मैदान निगोहां बाजार : 15 दुकानें।
– मोहनलालगंज काशीश्वर इंटर कॉलेज मैदान : 30 दुकानें।
– मोहनलालगज बिजनौर रोड आरा मशील के पास : 30 दुकानें।
– गोसाईंगंज भाईलाल उत्तम की बाग : 25 दुकानें।
– गोसाईंगंज छोटे भाईया का खेत गंगागंज : 7 दुकानें।
– गोसाईंगंज पंकज सिंह चौहान का बाग : 25 दुकानें।
– सुशांत गोल्फ सिटी खुर्दही बाजार इंदिरा नहर किनारे : 40 दुकानें।
– सुशांत गोल्फ सिटी अमर सिंह ऑटो गैराज के बगल में खाली मैदान : 15 दुकानें।
– पीजीआई रामभरोसे मैकूलाल : 50 दुकानें।
– पीजीआई कल्ली पश्चिम ओमेक्स रोड : 12 दुकानें।
– सरोजनीनगर सैनिक ग्राउंड : 68 दुकानें।
– सरोजनीनगर रामलीला मैदान सेक्टर एफ : 20 दुकानें।
– बंथरा शीताला माता मंदिर के पास : 26 दुकानें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button