लखनऊ के 185 स्थानों पर खुले नाले और मैनहोल ढके गए

लखनऊ के 185 स्थानों पर खुले नाले और मैनहोल ढके गए
लखनऊ नगर निगम ने एक व्यक्ति के खुले नाले में गिरकर मौत के बाद जनसुरक्षा के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। अब तक 185 स्थानों पर नालों को ढका गया है और मैनहोल की मरम्मत की गई है।
खुले नाले में गिरकर मौत के बाद लखनऊ नगर निगम ने जनसुरक्षा को लेकर खुले नालों, ड्रेनों और मैनहोल्स को ढकने का विशेष अभियान तेज कर दिया है। अब तक 185 स्थानों पर नालों की कवरिंग, मैनहोल की मरम्मत व सुरक्षा कार्य पूरे किए जा चुके हैं। नगर निगम की टीमें विशेष रूप से स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार्य कर रही हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी ऐसी स्थिति दिखे, वहां प्राथमिकता से कार्रवाई हो। इसी कड़ी में जलकल विभाग ने बीते दो दिनों में 73 स्थानों पर टूटे सीवर ढक्कनों की मरम्मत की है।
विभागीय टीमें लगातार फील्ड निरीक्षण कर रही हैं ताकि किसी भी दुर्घटना से पहले समस्या का समाधान किया जा सके। नगर आयुक्त ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी स्थान पर खुले नाले या टूटे ढक्कन दिखें तो नगर निगम या जलकल विभाग को तुरंत दें, ताकि जनहित में त्वरित सुधार किया जा सके। अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर असुरक्षित स्थान को सुरक्षित नहीं बना दिया जाता।