Breaking Newsभारत

लखनऊ बारिश के कई इलाकों में बिजली गुल

लखनऊ बारिश के कई इलाकों में बिजली गुल

लखनऊ। राजधानी में शहर से गांव तक बारिश के चलते रविवार को भी उपभोक्ताओं को दो घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। यह व्यवधान 11 केवी लाइन में फॉल्ट और एबीसी व पेटी जलने के कारण आया।उतरेटिया उपकेंद्र के सैनिक नगर सहित आसपास के इलाकों में ट्राॅली में खराबी के कारण बिजली गुल हुई। वहीं, बारिश के कारण बंथरा, नींवा, गहरू, रसूलपुर, एनबीआरआई, औद्योगिक प्रथम व तृतीय फीडर और मोहनलालगंज के कनकहा फीडर से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही। कमता उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर में धमाका होने के कारण एल्डिको सहित आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। उधर, ट्रांसमिशन उपकेंद्र 132 केवी गोमतीनगर से विश्वासखंड की बिजली तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई जो कुछ समय के बाद सामान्य हो गई। इसी प्रकार सीतापुर रोड, आईआईएम रोड, मड़ियांव, जानकीपुरम, विकासनगर, निरालानगर, त्रिवेणीनगर, खदरा, डालीगंज, निशातगंज, न्यू हैदराबाद, डालीबाग, हजरतगंज, जॉपलिंग रोड, कैसरबाग, चारबाग, नाका, आर्यनगर, मोतीनगर, राजेंद्रनगर में छोटी-छोटी खामी के कारण बिजली आपूर्ति में व्यवधान आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button