लखनऊ केजीएमयू में सात मंजिला नई ओपीडी बनेगी

लखनऊ केजीएमयू में सात मंजिला नई ओपीडी बनेगी
बदलता लखनऊ -जीआईसी व संस्कृत विद्यालय की 4.8 एकड़ भूमि अधिग्रहीत -एक ही परिसर में
बदलता लखनऊ -जीआईसी व संस्कृत विद्यालय की 4.8 एकड़ भूमि अधिग्रहीत -एक ही परिसर में सभी बीमारियों के डॉक्टर उपलब्ध होंगे -वैटिंड एरिया में एक साथ 200 मरीजों के बैठने की सुविधा -मुख्य परिसर का दबाव कम होगा, पार्किग एरिया बनेगी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू की ओपीडी में आने वाले मरीजों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। मरीजों को मुख्य परिसर में दाखिल भी नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन सात मंजिला नए ओपीडी ब्लॉक बनाएगा। यह ओपीडी ब्लॉक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व संस्कृत पाठशाला की भूमि पर बनेगा। इसकी कवायद तेजी कर दी गई। अभी केजीएमयू की ओपीडी कई स्थानों पर संचालित हो रही है।
इसमें नए ओपीडी ब्लॉक, कॉर्डियोलॉजी, गायनी, मानसिक, रेस्पीरेटरी मेडिसिन, आर्थोपैडिक्स, गठिया समेत दूसरे विभागों की ओपीडी का संचालन अलग-अलग भवनों में हो रहा है। मरीजों की भीड़ के मुकाबले ओपीडी का नया भवन नाकाफी साबित हो रहा है। मरीजों की दुश्वारियां से बचाने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने नया ओपीडी ब्लॉक बनाने का फैसला किया है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि राजकीय बालिक इंटर कॉलेज व संस्कृत पाठशाला की 4.8 एकड़ भूमि सरकार ने केजीएमयू को मुफ्त मुहैया कराई है। इस पर केजीएमयू को विस्तार दिया जाएगा। सात मंजिला ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। इसमें प्रत्येक डॉक्टर के चैम्बर के आगे 200 से अधिक मरीज एक साथ बैठ सकेंगे। वेटिंग एरिया से लेकर कैंटीन, पीने के पानी का पर्याप्त इंतजाम, हर फ्लोर पर शौचालय, टॉयलेट आदि की उचित व्यवस्था होगी। पार्किंग की उचित व्यवस्था होगी। जांच की सुविधा होगी डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि नए ओपीडी में ब्लॉक ब्लड कलेक्शन काउंटर बनाए जाएगा। रेडियोलॉजी की तमाम जांचे हो सकेंगी। इसमें सीटी स्कैन, एक्सरे, ईसीजी व अल्ट्रासाउंड समेत दूसरे जरूरी जांच की सुविधा होगी। पंजीकरण, रिपोर्ट वितरण व शुल्क जमा करने का काउंटर बनाया जाएगा।



