Breaking Newsभारतराजनीति

गोरखपुर जब पीएम मोदी 150 मीटर पैदल चलकर पहुंचे थे पंकज चौधरी के घर..बोले- ‘माता जी देखिए मैं खुद आपसे मिलने आ गया

गोरखपुर जब पीएम मोदी 150 मीटर पैदल चलकर पहुंचे थे पंकज चौधरी के घर..बोले- ‘माता जी देखिए मैं खुद आपसे मिलने आ गया

केंद्रीय मंत्री की मां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवला चौधरी ने पीएम की आरती उतारी थी। पीएम ने पंकज चौधरी की मां से कहा था, ;माता जी आप मुझसे मिलने आने वाली थीं, देखिए मैं ही आ गया’। फिर परिवार के सदस्यों के साथ उन्होंने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई थी।

पंकज चौधरी का कद तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी दिन बढ़ा दिया जिस दिन गोरखपुर में उनकी माता से मिलने प्रधानमंत्री 150 मीटर पैदल चल कर उनके घर पहुंचे। मौका,  सात जुलाई 2023 को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का था। गोरखपुर दौरा के दौरान ही बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के ही वह समय निकालकर पंकज चौधरी के घर पहुंच गए थे। पंकज चौधरी की माता का आशीर्वाद लिया।

गोरखपुर के घंटाघर हरिवंश गली में स्थित पंकज चौधरी के घर का रास्ता संकरा होने के चलते करीब 150 मीटर दूर ही प्रधानमंत्री का वाहन रुक गया। वहां से प्रधानमंत्री , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पैदल चल कर उनके आवास पर पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री की मां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवला चौधरी ने पीएम की आरती उतारी।

पीएम ने कहा माता जी आप मुझसे मिलने आने वाली थीं, देखिए मैं ही आ गया। सबसे मिले, परिवार के बारे में जानकारी ली। इसी बीच कोने में खड़ी सात साल की बिटिया पर नजर गई। प्यार से उसका कान पकड़ा और अपने पास लेकर आए फिर फोटो खिंचवाई। प्रधानमंत्री करीब 12 मिनट तक केंद्रीय मंत्री के घर पर रुके।उनकी माता ने 101 रुपये, हल्दी और अक्षत सगुन के तौर पर दिए और हनुमान जी की एक मूर्ति भी भेंट किया। जिसे स्वीकार करते हुए मोदी ने कहा कि मैं तो आपके यहां ज्यादा समय बीताने की सोच कर आया था, लेकिन, कार्यक्रम में ही अधिक समय लग गया।

इसके बाद उन्होंने बच्चों को बुलाकर दुलार किया। उज्ज्वला चौधरी ने उन्हें पानी और चाय पीने के लिए ऑफर किया तो पीएम के साथ मौजूद एसपीजी ने अपने पास लेकर आए पानी और चाय दिए।पंकज चौधरी के पारिवारिक शुभचिंतक और हिंदी बाजार के संरक्षक पंकज गोयल ने बताया कि जब पीएम मोदी का पंकज चौधरी के घर आने की जानकारी हुई तो सभी हैरान रह गए थे। सुरक्षा और अन्य प्रोटोकॉल अधिकारी आनन-फानन में जब घर की तरफ भागते हुए आए और आने का तय हुआ तो लगा कि पीएम अपने सांसद, पार्टी कार्यकर्ता का कितना ख्याल रखते हैं।

पीएम ने कहा था-‘जूता निकाल के अंदर जाना है’पीएम मोदी जब पंकज चौधरी के घर गए थे वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। पीएम मोदी ने पंकज चौधरी के घर पहुंच कर उनसे पूछा था कि- ‘जूता निकाल के अंदर जाना है’। इसपर पंकज चौधरी ने बेहद विनम्र भाव से उनके प्रति आभार जताते हुए जूता पहनकर ही घर में अंदर प्रवेश करने का आग्रह किया था। इस पल का किसी ने वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था। लोग पीएम के इस सादगी और सरलता की खूब तारीफ करते दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button