लखनऊ केजीएमयू गेट से उठा ले गए मरीज, बंधक बनाकर वसूली

लखनऊ केजीएमयू गेट से उठा ले गए मरीज, बंधक बनाकर वसूली
केजीएमयू गेट से उठा ले गए मरीज, बंधक बनाकर वसूली- बेटे ने सीएमओ आफिस पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत, वसूली व इलाज में लापरवाही का आरोप केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर गेट से दलाल मरीज को निजी अस्पताल उठा ले गए। मरीज को बंधक बनाकर वसूली की गई। शिकायत पर परिजनों को धमकाया। बेटे ने सीएमओ आफिस पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। बेटे का कहना है इलाज में लापरवाही से मरीज की हालत बेहद नाजुक हो गई है।सीतापुर रामकोट के रहने वाले ज्ञान प्रकाश शुक्ला 55 मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। बीती 11 अगस्त को मरीज ने नशीली दवाएं खा लिया था। परिजनों ने पहले सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां के डाक्टरों ने 12 अगस्त को उनको ट्रामा सेंटर रेफर किया था। मरीज ट्रामा सेंटर के गेट पहुंचा था तभी बेटे सूरज के मोबइल नंबर पर कई बार फोन आया। बेटे को कॉल करने वाले बेहतर व सस्ते का इलाज का झांसा देकर यूनाइटेड हास्पिटल में भर्ती करा दिया। वहां इलाज के नाम पर पचास हजार रूपये कुछ घंटो में वसूल लिए गए। मरीज की स्थिति सुधरने की बजाय गंभीर हो गई। परिजनों ने डिस्चार्ज के लिए दबाव बनाया तो मना कर दिया। बिल भुगतान न करने पर निजी अस्पताल संचालक ने मरीज को बंधक बना लिया। बेटे ने शिकायत की धमकी दिया तो उससे एक सादे कागज पर साइन करा कर मरीज को अस्पताल से निकाल दिया। बेटे ने सीएमओ आफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है परिजनों संग अस्पताल संचालक के बयान दर्ज किए जाएंगे। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
बीते माह अस्पताल पर हुआ था झगड़ायूनाइटेड हॉस्पिटल गेट पर बीते माह मरीज शिफ्ट कराने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने अस्पताल के पार्टन सुमित समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बजाय शांति भंग में चालान किया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के जरिये कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।