लखनऊ कल रेलकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे प्रधानमंत्री

लखनऊ कल रेलकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे प्रधानमंत्री
लखनऊ. ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मचारियों के लिए भर्ती अभियान में लखनऊ सहित 47 शहरो में रोजगार मेला कार्यक्रम होगा. इसमें 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 51 हजार से अधिक रेलवे, डाक सहित अन्य विभागों के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इन्हें सम्बोधित भी करेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि रोज़गार मेला युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में सार्थक अवसर प्रदान करता है. देशभर में रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी ही चुके हैं. यह भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में हो रही हैं. नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे.