लखनऊ एलडीए ने बढ़ाई विशेष रजिस्ट्री शिविर की तारीख, अब 22 तक चलेगा

लखनऊ एलडीए ने बढ़ाई विशेष रजिस्ट्री शिविर की तारीख, अब 22 तक चलेगा
लखनऊ। एलडीए में चल रहा विशेष रजिस्ट्री शिविर 22 चलेगा। यहां पर आवंटियों प्लाट, फ्लैट आदि की रजिस्ट्री की फाइलें तैयार की जा रही हैं ताकि निबंधन के समय कोई समस्या न आए। निबंधन के लिए अलग से विशेष कैंप लगाया जाएगा ताकि आवंटियों को निबंधन विभाग में जाने की जरूरत न पड़े।एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में तीन नवंबर से विशेष रजिस्ट्री शिविर लगाया गया है। इसमें प्राधिकरण के सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी एक ही पटल पर उपस्थित होकर निबंधन संबंधी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। पहले यह 15 नवम्बर तक लगाया जाना था लेकिन आवंटियों की सुविधा के लिए शिविर की अवधि बढ़ा दी गई है। अब 22 नवंबर तक आवंटियों से रजिस्ट्री के आवेदन प्राप्त करते हुए दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि अभी तक रजिस्ट्री के लिए 362 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनके पेपर तैयार किये जा रहे हैं। जिन आवंटियों ने अभी तक अपनी सम्पत्ति की रजिस्ट्री नहीं करवाई है वह लोग विशेष शिविर का लाभ उठाकर शीघ्र आवेदन कर सकते हैं।



