पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, तीन की दर्दनाक मौत; कार काटकर निकाले शव

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, तीन की दर्दनाक मौत; कार काटकर निकाले शव
पूर्वांचल एक्सप्रेस में हुए सड़क हादसे में तीन कार सवार लोगों की मौत हो गई।
अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार हादसे के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। तीनों शव अंदर फंसे हुए थे। थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
मृतकों की पहचान कानपुर नगर निवासी अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल, लखनऊ निवासी विमल पांडेय पुत्र रामसुंदर और विनय दुबे (पता अज्ञात) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। यातायात सामान्य है।