लखनऊ एनआइआरएफ रैंकिंग-2025 में पीजीआई को पांचवी और केजीएमयू को आठवीं रैकिंग

लखनऊ एनआइआरएफ रैंकिंग-2025 में पीजीआई को पांचवी और केजीएमयू को आठवीं रैकिंग
शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनआइआरएफ रैंकिंग-2025 जारी कर दी गई है। रैंकिंग में संस्थानों को अलग-अलग श्रेणी में रैंकिंग दी गई है।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई एनआइआरएफ रैंकिंग-2025 में मेडिकल श्रेणी में पीजीआई लखनऊ को पांचवी और केजीएमयू को आठवीं रैंक प्राप्त हुई है।
जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में अलग-अलग श्रेणियों में संस्थानों को रैंकिंग दी गई। इसके अनुसार, ओवरऑल श्रेणी में बीबीएयू को 69 और केजीएमयू को 83 रैंक मिली है।
इसी तरह डेंटल में केजीएमयू को 7वीं, प्रबंधन में आईआईएम लखनऊ को 5वीं, बीबीएयू को 79वीं, लखनऊ विश्वविद्यालय को 100वीं, जयपुरिया इंस्टीट्यूट को 67वीं रैंक प्राप्त हुई।
वहीं, विश्वविद्यालयों की श्रेणी में बीबीएयू को 37वीं, केजीएमयू को 50वीं, लखनऊ विश्वविद्यालय को 98वीं रैंकिंग प्राप्त हुई।फार्मेसी में बीबीएयू को 23वीं, लोहिया विधि विश्वविद्यालय को 21वीं और लखनऊ विश्वविद्यालय को 29वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। राज्य वित्तपोषित संस्थानों की श्रेणी में लखनऊ विश्वविद्यालय को 27वीं और केजीएमयू को 29वीं रैंकिंग प्राप्त हुई।
आर्किटेक्चर में एकेटीयू के आर्किटेक्चर संकाय को 39वीं और कृषि में बीबीएयू को 21वीं रैंक प्राप्त हुई है।