लखनऊ एक फरवरी को 12 उपकेंद्र इलाकों में चार घंटे कटेगी बिजली

लखनऊ एक फरवरी को 12 उपकेंद्र इलाकों में चार घंटे कटेगी बिजली
लखनऊ। ट्रांसमिशन इकाई की टीम एक फरवरी सुबह 8 बजे से 220 केवी उपकेंद्र चिनहट पर सुधार कार्य करेगी। इस कारण दोपहर 12 बजे तक 12 उपकेंद्र इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इनमें पांच उपकेंद्र संस्थाओं के हैं। हालांकि, विभाग ने प्रभावित कुछ उपभोक्ताओं को वैकल्पिक स्रोत से बिजली देने का आश्वासन दिया है।33 केवी अधिशासी अभियंता पीतम सिंह ने बताया कि जिन संस्थाओं के उपकेंद्र की बिजली प्रभावित होगी उनमें एक समाचार पत्र, बीबीडी, स्प्रिंग गार्डन, हाईकोर्ट, राम मनोहर लोहिया संस्थान प्रमुख हैं। इसके अलावा शिवपुरी उपकेंद्र के देवा रोड, नंदपुर, अमराई, तकरोही, दुर्गा मिल, चिनहट बस्ती, नौबस्ता, सतरिख रोड, बजरंग कुटिया, ओमेगा उपकेंद्र के ओमेगा टाउनशिप, पपनामऊ, भवानीपुर, गोयल हाइट, यूपीएसआईडीसी उपकेंद्र के औद्योगिक क्षेत्र, देव स्थान, जैनाबाद, कपासी इलाके की पूरी तरह से बिजली बंद रहेगी।
दूसरी ओर, कमता उपकेंद्र के सुरेंद्र नगर, एल्डिको, फैजाबाद रोड, इस्माइलगंज, चिनहट तिराहा, कमता, विमल नगर, एचएएल उपकेंद्र के नीलगिरी, रवींद्रपल्ली, एचएएल कॉलोनी, लेखराज डालर, अरावली मार्ग, संजयगांधीपुरम, लक्ष्मणपुरी, भूतनाथ, सेक्टर 14 इंदिरानगर ओल्ड उपकेंद्र के फरीदीनगर, सेक्टर 8, 12, 16, 17 द्वारिकापुरी, चर्च रोड, मानस विहार, रेडियो कॉलोनी, खरगापुर, मुलायमनगर, बाल विहार, सेक्टर 25 इंदिरानगर उपकेंद्र के गोल चौराहा, शक्तिनगर, आरकेपुरम, केके मार्ग, सेक्टर 18 व 19, रिंग रोड और बी ब्लॉक की बिजली बंद तो होगी, मगर दूसरे स्रोत से बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। उपभोक्ताओं का सलाह दी गई कि वह पानी का इंतजाम कर लें।



