लखनऊ एकेटीयू का दीक्षांत 9 को, ब्लॉकचेन तकनीकी से देंगे डिग्री

लखनऊ एकेटीयू का दीक्षांत 9 को, ब्लॉकचेन तकनीकी से देंगे डिग्री
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) का दीक्षांत समारोह 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार के दीक्षांत को खास बनाने की तैयारी में जुट गया है। विश्वविद्यालय एक तरफ जहां इस बार ब्लॉकचेन तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए छात्रों को डिग्री देगा। वहीं इस बार का दीक्षांत समारोह ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित किया जाएगा।राजभवन की ओर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह की तिथियां तय कर दी गई हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय होने की वजह से एकेटीयू इस क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूपीडेस्को के साथ सहयोग से अपनी डिग्री ब्लॉकचेन तकनीकी से देने की तैयारी शुरू की है। इसके लिए आवश्यक बजट का प्रावधान किया जा चुका है।
इस तकनीकी में डिग्री से जुड़ी जानकारी अलग-अलग 12 सर्वर पर होगी। जब कोई संस्थान एक निर्धारित सूचना ऑनलाइन देगा तो अलग-अलग सर्वर से सारी सूचनाएं एकत्र होकर डिग्री के रूप में आएगी। इससे छात्र की डिग्री में फर्जीवाड़ा व डुप्लीकेसी की आशंका समाप्त हो जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन 65 हजार विद्यार्थियों को डिग्री देने के साथ ही इस बार भी अच्छे स्टार्टअप को नकद पुरस्कार देगा।
थल व वायु सेना अध्यक्ष को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने की तैयारीविश्वविद्यालय प्रशासन थल सेना अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी व वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को दीक्षांत भाषण देने के लिए बुलाने की तैयारी में है। इसके लिए संपर्क तेज कर दिया है। जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लगेगी।