Breaking Newsभारतराजनीति
लखनऊ उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम

लखनऊ उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन करेंगे सीएम
लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद के शिष्टमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर उन्हें दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। शिष्टमंडल में शामिल पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत और महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने महोत्सव के मुख्य आकर्षणों के बारे में बताया। महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि सीएम नौ नवंबर को महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव की सफलता के लिए कुर्मांचल नगर में महापरिषद भवन में सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान दीवान सिंह अधिकारी, मंगल सिंह रावत, भुवन पटवाल, भुवन पाठक, रमेश अधिकारी, जगत सिंह राणा, सीएम जोशी, कैलाश सिंह, पंकज खर्कवाल आदि मौजूद रहे।