Breaking Newsभारत

लखनऊ इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा की वेबसाइट अपडेट करेंगे केजीएमयू के डॉ. सूर्यकांत*

  1. *लखनऊ इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा की वेबसाइट अपडेट करेंगे केजीएमयू के डॉ. सूर्यकांत*

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत को इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी की वेबसाइट अपडेट करने की जिम्मेदारी दी गई है। संस्था की गवर्निंग काउंसिल की हाल ही में आयोजित बैठक में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके लिए डॉ. सूर्यकांत के मार्गदर्शन में एक विशेष समिति गठित की जाएगी, जो वेबसाइट के कंटेंट, डिजाइन और सूचना संरचना को आधुनिक और उपयोगी स्वरूप में बदलेगी। डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि संस्था की वेबसाइट को जनउपयोगी बनाने के लिए एलर्जी और अस्थमा से संबंधित जानकारियों और उससे संबंधित शोधपत्र भी साझा किए जाएंगे। इस विशेष उपलब्धि पर केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भी डॉ. सूर्यकान्त को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button