लखनऊ अवध बार एसोसिएशन का चुनाव आज, दो दिन रहेगा डायवर्जन

लखनऊ अवध बार एसोसिएशन का चुनाव आज, दो दिन रहेगा डायवर्जन
लखनऊ। अवध बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मंगलवार को चुनाव है। मतगणना बुधवार को होगी। इस दौरान हाईकोर्ट के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। यातायात पुलिस ने सोमवार को डायवर्जन प्लान जारी किया।1. हाईकोर्ट मोड़ से सामान्य यातायात आईजीपी की तरफ नहीं जाएगा। ये यातायात पाॅलीटेक्निक चौराहा होते हुए जाएगा।2. हाईकोर्ट मोड़ से सामान्य यातायात हाईकोर्ट सर्विस लेन (गेट नं-3 व 4) होते हुए कमता की तरफ नहीं जाएगा। ये यातायात पाॅलीटेक्निक चौराहा होते हुए जाएगा।
3. आईजीपी चौराहे से सामान्य यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़ की तरफ नहीं जाएगा। ये यातायात विजयीपुर अंडरपास चौराहा, कठौता चौराहा होते हुए जाएगा।4. विजयीपुर अंडरपास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होते हुए कमता तिराहा से न्यू हाईकोर्ट की तरफ नहीं जाएगा। ये यातायात विजयीपुर अंडरपास चौराहा से आईजीपी चौराहा अथवा विजयीपुर अंडरपास चौराहा से कठौता चौराहा होते हुए जाएगा।