लखनऊ अवध बस स्टेशन पर डग्गामारी के विरोध में रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन, बसों का संचालन ठप

लखनऊ अवध बस स्टेशन पर डग्गामारी के विरोध में रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन, बसों का संचालन ठप
लखनऊ में अवध बस स्टेशन पर डग्गामारी के विरोध में रोडवेजकर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बसों का संचालन ठप रहा। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
राजधानी लखनऊ में अवध बस स्टेशन पर डग्गामारी के विरोध में मंगलवार को रोडवेजकर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बसों का संचालन रोक दिया गया। इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन कर रहे चालक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यदि परिवहन निगम के तय मानक के अनुसार हम लोग पैसे जमा नहीं कर पाते हैं, तो हमारी सैलरी से तीन हजार रुपये काट लिए जाते हैं। दूसरी तरफ रूट पर डग्गामार वाहन बेधड़क दौड़ रहे हैं। उन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है। निर्धारित पैसा कमाकर जमा करने के लिए सिर्फ हम लोगों पर दबाव बनाया जाता है