लखनऊ अवध चौराहा अंडरपास टनल वीआईपी रोड तक पहुंचा

लखनऊ अवध चौराहा अंडरपास टनल वीआईपी रोड तक पहुंचा
146 करोड़ की लागत से किया जा रहा निर्माण 887.36 मीटर लंबा और दो लेन का बनाया जाएगा स्टेटस रिपोर्ट- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। अवध चौराहा पर बनाए जा रहे अंडरपास के टनल का काम पारा की तरफ से वीआईपी रोड तक पहुंच गया है। इस तरफ बॉक्स पुशिंग का काम शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा, जिससे टनल चौराहे को पार कर जाएगा। मौजूदा समय में पारा की तरफ से टनल में दो बॉक्सों को पुश किया जा चुका है। 887.36 मीटर लंबे इस अंडरपास में टनल का हिस्सा 100 मीटर का है। यह पारा की तरफ से अवध चौराहे को पार वीआईपी रोड पर निकलेगा।
टनल में कुल छह बॉक्सों की पुशिंग की जानी है, जिसमें दो किए जा चुके हैं। पारा की तरफ से सड़क की खुदाई का काम कर लिया गया है। इधर दोनों तरफ 255-255 मीटर क्रैश बैरियर बनाए जाने हैं, जिसमें से 460 मीटर तक निर्माण किया जा चुका है। वीआईपी रोड की तरफ दोनों साइड में 282-282 मीटर के क्रैश बैरियर में से 80 मीटर का काम पूरा कर लिया गया है। वीआईपी रोड की तरफ एक पाइल का काम लगभग समाप्ति की ओर है। सेतु निगम के अनुसार पारा की तरफ पाइलिंग का काम पूरा किया जा चुका है। टनल में दो और बॉक्स की पुशिंग का काम भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। यह काम होते ही टनल अवध चौराहे को पार कर जाएगी। मौजूदा समय में 100 मीटर लंबे टनल में 33 मीटर तक बॉक्स की पुशिंग की जा चुकी है। टनल में लगाए जाने वाले बॉक्स 16-16 मीटर लंबे हैं। टनल की चौड़ाई 13 मीटर और ऊंचाई 5.5 मीटर होगी। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होगी। पांच लाख से अधिक आबादी को फायदा होगा अवध अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पांच लाख से अधिक की आबादी को अवध चौराहा पर अक्सर लगने वाले जाम से नहीं जूझना होगा। यह अंडरपास तेलीबाग, वीआईपी रोड होते हुए पारा, आगरा एक्सप्रेस वे और हरदोई रोड को जोड़ेगा। इसके जरिए वीआईपी रोड से आने वाला और उधर जाने वाला ट्रैफिक चौराहे के नीचे से बिना रोकटोक के निकल जाएगा। एक नजर निर्माण के लिए 20 फरवरी 2024 को स्वीकृति मिली निर्माण कार्य 15 दिसंबर 2024 को शुरू किया गया निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 15 दिसंबर 2026 887.36 मीटर लंबा दो लेन का बनाया जा रहा 146.37 करोड़ रुपये की लागत है परियोजना की


